जीरकपुर (डॉली सिंह, विक्रम गौतम): पंजाब पुलिस ने जीरकपुर के अलग-अलग होटलों में छापेमारी कर के रैकेट का किया खुलासा। होटलों में देह व्यापार के चल रहे कामों के आरोप में दो विदेशी महिलाओं समेत चारो के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिरकपुर एसएचओ दीपिंदर सिंह ने डीएसपी सब डिवीजन जीरकपुर के बिक्रमजीत सिंह बराड़ के निर्देश अनुसार जीरकपुर के नो होटलों में छापेमारी की और देह व्यापार जैसे होटलों में चल रहे काम को देख कर कार्यवाई की। जीरकपुर के होटल पटियाला रोड पर जेबी, होटल बैंकाक, होटल करवा, होटल केसी रॉयल, ओल्ड हिमाचल होटल, होटल रेड चिली, होटल हनी अनमोल, होटल एके ग्रैंड और होटल-67 में छापेमारी करके कुल तीन मामलों का खुलासा कर के केस दर्ज किए है। पटियाला रोड में स्थित होटल हनी अनमोल में पंजाब पुलिस को मैनेजर के एक कमरे में बंद होने का पता चला।

 

कमरे में बंद एक जोड़े के रूप में गलत गतिविधियां होने की पुलिस को जानकारी मिली। जिसके खिलाफ अनैतिक यातायात अधिनियम की धाराओं के तहत पुलिस ने केस दर्ज किया गया था।

होटल ग्रैंड में प्रबंधक को बिना किया पहचान पत्र को दिखाए बिना ही प्रबंधक को एक कमरा दिया था, जिसके तहत उस पर आईपीसी की धारा-188 का मामला दर्ज किया गया। होटल-67 में दो महिलाएं मिली होटल के मैनेजर और मालिक के खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *