चंडीगढ़/राज कुमार राणा । चंडीगढ़ हरियाणा प्रदेश के मुख्य्मंत्री मनोहर लाल के विश्वसनीय जवाहर यादव की Oficer On Special Duty {OSD} पद पर पुनर्नियुक्ति होने पर जवाहर यादव को सोशल मीडिया के को- ऑर्डीनेटर भारतीय जनता पार्टी हरियाणा प्रदेश के निष्ठावान कर्मठ कार्यकर्ता राजवीर सिंह रोहिल्ला ने चंडीगढ़ स्थित मुख्य मंत्री आवास संत कबीर कुटीर आवास पर पहुंच कर ओ एस डी को हार्दिक बधाई दी । इस शुभ अवसर पर ओ एस डी ने उन्हें धन्यवाद देते हुए प्रदेश के चहुमुखी विकास में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने और प्रदेश की जनता की सेवा में निरंतर लगे रहने के लिए एवम मिशन 2024 तीसरी बार मोदी सरकार के लिए राजवीर सिंह रोहीला को जुट जाने के लिए प्रेरित किया। सरकार के अंत्योदय अभियान को साकार करने की दिशा में अनवरत अपनी भूमिका निभाने के लिए एवम सोशल मीडिया के माध्यम एवम धरातल पर जन जन तक पहुचाने के लिए प्रेरित किया। । हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री के ओ एस डी जवाहर यादव ने रोहिला जैसे कायकर्ताओं के उज्जवल भविष्य की कामनाएं भी की ।