पंचकूला: जजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने कहा कि 23 अगस्त बुधवार की शाम को 6 बज कर 4 मिनट पर जब चंद्रयान-3 ने चाँद की सतह को छुआ तो हर भारतीय का सीना गौरव से चौड़ा हो गया । उन्होंने ने कहा कि चंद्रयान-3 की सफल साफ्ट लैंडिंग एक अभूतपूर्व व अविस्मरणीय क्षण था जिस से पूरे देश वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई ।
सिहाग ने जजपा की तरफ से इस अभियान की सफ़लता पर इसरो की पूरी टीम को कोटि कोटि बधाई दी।जजपा नेता ओ पी सिहाग ने बताया आज पंचकुला जजपा के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पंचकूला के पी डब्ल्यू डी रेस्ट हाउस में एकत्रित होकर देश के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए इस अभूतपूर्व कार्य के लिये उनकी जम कर प्रशंसा की तथा इसरो के वैज्ञानिकों सहित सभी सहयोगियों तथा भारत सरकार को बधाई देते हुए उन सभी का आभार जताया। सिहाग ने कहा कि भारत की इस सफ़लता ने सारे विश्व को चमत्कृत कर दिया है तथा इस उपलब्धि से अंतरिक्ष उद्योग में भारत की धमक बढ़ेगी ।
इस अवसर पर जजपा पंचकुला जिला अध्यक्ष दिलबाग नैन ने कहा कि चांद की सतह पर पहुँच कर तिरंगा फहराने से सारे देशवासियों का सर फक्र से ऊंचा हो गया है ।पूर्व ग्रामीण जिला अध्यक्ष भागसिंह दमदमा ने कहा कि देश की इस उपलब्धि पर हम सबको गर्व है तथा विदेशों में भी भारत की धाक बढ़ेगी। जजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष सुनील मूंड ने भी सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि इस उपलब्धि से हर भारतवासी गौरवांवित महसूस कर रहा है।
इस अवसर पर मौजूद जजपा के वरिष्ठ नेताओ पंचकुला हल्का अध्यक्ष एवं पार्षद सुशील गर्ग ,पार्षद राजेश निषाद, पार्षद अरविंद जाखड़, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक के सी भारद्वाज, कालका के पार्षद मयंक लांबा, जिला प्रवक्ता बलबीर सैनी, युवा जजपा जिला अध्यक्ष दीपक चौधरी, इनसो जिला अध्यक्ष विकास मलिक, ईश्वर सिंहमार ,रायसिंह प्यारेवाला सहित सभी ने इस अभूतपूर्व उपलब्धी के लिए इसरो के वैज्ञानिकों तथा देश वासियों को बधाई दी ।