डेरा बस्सी (डॉली सिंह, विक्रम गौतम): डेरा बस्सी बरवाला रोड पर स्थित गांव रामपुर सैनिया में बुधवार शाम को सोनू ढाबा के पास नेशनल हाईवे पर युवक का हुआ भयानक एक्सीडेंट। युवक की हुई भयानक मौत एक्सीडेंट में हुई युवक की गर्दन धड़ से अलग। युवक अपनी बाइक से जा रहा था उसी समय एक वाहन ने युवक को टकर मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया और वह भाग निकला। मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम अमरीक सिंह है और वह गांव रैवली का रहने वाला है। आस पास के लोगो ने पुलिस को एक्सीडेंट की सूचना दी।
पुलिस को सूचना मिलने पर भी पुलिस समय पर नहीं पहुंची और वही लोगो का कहना है की एंबुलेंस को कॉल कर के बुलाया गया जहा एम्बुलेंस ने भी पहुंचने में कई समय लगा दिया। देर समय में पहुंची एंबुलेंस में मृतक व्यक्ति को डेरा बस्सी के सिविल हस्पताल में ले जाया गया। अमरीक सिंह की मौत की खबर उसके परिवार वालो को मिलने के बाद परिवार डेरा बस्सी सिविल हस्पताल पहुंचा जहा डॉक्टर ने परिवार वालो को उसे मृत घोषित कर दिया। एक्सीडेंट करने वाले व्यक्ति की अभी कोई पहचान नहीं की गई है। पुलिस अमरीक सिंह का एक्सीडेंट करने वाले की तलाश करने में जुटी हुई है।