चंडीगढ़, (डाली सिंह, राहुल मेहता) – चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनावों मे आज एक बार फिर भाजपा ने जीत हासिल की है और आप ने हार.| बीजेपी के मेयर उमीदवार अनूप गुप्ता ने मेयर चुनाव से जीत हासिल की, डिप्टी मेयर मे हरजीत सिंह ने जीत हासिल की और सीनियर डिप्टी मेयर मे भी बीजेपी के कंवर राणा ने जीत हासिल की.| अनूप गुप्ता चंडीगढ़ नगर निगम के 29वें मेयर बने है.| मेयर चुनाव मे अनूप गुप्ता को 15 वोट और आप के जसवीर सिंह लाडी को 14 वोट मिले जिसके बाद भाजपा के अनूप गुप्ता को एक वोट जादा मिलने पर मेयर की कुर्सी मिली.|