चंडीगढ। चंडीगढ़ के सैक्टर 25 में जमीन और मकानों के नकली कागजात बनाकर बेचने के मामले में बड़ा फर्जीवाड़ा चल रहा। आज सेक्टर-25 के समाजसेवी बलविंन्द्र ने फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा किया है साथ ही मीडिया के सामने कागजात भी दिखाए। अपनी जिंदगी की गाढ़ी कमाई लगा कर घर का सपना देख रहे लोगों के साथ चंडीगढ़ सेक्टर-25 में रहने वालों कुछ लोगों ने फर्जीवाड़ा का ऐसा खेल रचा की उनके सपने चुर चुर हो गये। यह बात आज सेक्टर-25 के रहने वाले समाजसेवी बलविंन्द्र ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा। उन्होने बताया की चंडीगढ़ सेक्टर-25 में रहने वाले कुछ लोग चंडीगढ़ एस्टेट ऑफिस का कर्मचारी बता लोगों को जमीन और मकान दिलाने का भरोसा दिलाकर बड़े फर्जीवाड़े का खेल चला रहे है।
समाजसेवी बलविन्द्र ने कहा सेक्टर-25 के रहने वाला विकास नाम का व्यक्ति जिसने चंडीगढ़ में रहने वाले एक आईपीएस ऑफिसर से 51 लाख की ठगी कर चुका है। उन्होने कहा की कुछ साल पहले एक संत राम का व्यक्ति से मेरी मुलाकात हुई जिसने खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताया और कहा की आप भी मेरे साथ समाजसेवा के साथ-साथ प्रापर्टी डिलिंग का काम करे। कुछ दिन कार्य करने बाद जब मुझे पता लगा की संत राम लोगों के साथ फर्जीवाड़े करता है तो मैने उसका साथ छोड़ दिया। समाजसेवी बलविंद्र ने बताया चंडीगढ़ के सेक्टर-25 में रहने वाला विकास उर्फ प्रधान और संत राम ने खुद को चंडीगढ़ एस्टेट ऑफिस का कर्मचारी बता चंडीगढ़ में रहने वाले एक आईपीएस ऑफिसर से 51 लाख की ठगी कर चुके है।
हालांकि इस मामले में आईपीएस ऑफिसर ने किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई है क्योंकि विकास ने आईपीएस ऑफिसर को पैसे वापिस कर देने वादा किया हुआ है। आईपीएस ऑफिसर ने मीडिया के सामने भी बातचीत करने से मना कर दिया। समाजसेवी बलविंन्द्र ने बताया कुछ महिने पहले वार्ड पार्षद पूनम और कुछ लोगों की शिकायत के आधार पर मुझे फसाया गया और झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया।
समाजसेवी बलविंन्द्र ने सेक्टर-25 की वार्ड पार्षद के पति पर गंभीर आरोप जड़े। बलविंन्द्र ने कहा की मामले की जांच चंडीगढ़ विजलेंस कर रही है जल्द ही मामले में फर्जीवाड़े का खुलासा होगा और ठगी करने वाले लोग सलाखों के पिछे होगें। इस मामले में सेक्टर-24 के चौकी इंचार्ज ने कहा की अभी मेरे पास किसी के साथ ठगी करने का मामला सामने नहीं आया अगर ऐसे कोई शिकायता आती है तो कार्यवाई की जायेगी।
मेरे उपर बलविंन्द्र द्वारा लगाये आरोप सरासर गलत है जिस व्यक्ति को मेरा सहयोगी बताया जा रह है दरसल विकास उर्फ प्रधान, संत लाल और बलविंद्र ये सभी मिलकर लोगों से फ्रॉड करने का कार्य करते है और आरोप मेरे उपर लगया जा रहा। फर्जीवाड़े में बलविंद्र पर एक एफआईआर दर्ज है जिसमें 6 जुलाई को कोर्ट का फैसला आना है।
समाजसेवी संदीप, सेक्टर-25, चंडीगढ़