यूपी में गुरुद्वारा साहिब में सिख बनकर रह रहा था, 1999 में दर्ज हुई थी एफआईआर
चंडीगढ़/ इदम टुडे न्यूज़ डेस्क , चंडीगढ़ के मनीमाजरा में 2019 में एक नाबालिग से हुए रेप का आरोपी 24 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हरिचंद के रूप में हुई है।
1999 में मनीमाजरा थाने में एक मुकदमा दर्ज हुआ था। इसमें प्रेमपाल महेंद्र सिंह, हरिचंद, शीशपाल प्रीतम सिंह को नाबालिग लड़की को अगवा करने और रेप करने का आरोपी बनाया था। पीड़ित के पिता ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह एक भट्टे पर काम करते हैं और उनकी करीब साढ़े 15 साल की लड़की को भट्टे पर ही काम करने वाले कुछ लोगों ने अगवा कर लिया है ।
जब पुलिस ने इसकी जांच की तो रेप का मामला सामने आया था। आरोपी मूल रूप से हिंदू धर्म से संबंधित था, लेकिन खुद की पहचान छिपाने के लिए वह उत्तर प्रदेश में सिख धर्म अपनाकर गुरुद्वारा साहिब में रह रहा था। वह यूपी के बदायूं में गुरुद्वारा साहिब में पाठी के तौर पर काम कर रहा था ताकि किसी को उसके उस पर संदेह न हो । पुलिसकर्मियों ने भी वहां पर सेवादार बन कर आरोपी की पहचान की थी। कई दिन सेवादार की ड्यूटी करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है।