जीरकपुर/ डॉली सिंह, विक्रम गौतम/इदम टुडे न्यूज़ डेस्क , मोहाली के जीरकपुर में एक गाय ने बुजुर्ग को 100 मीटर तक घसीटा। बुजुर्ग उस गाय को रस्सा डाल अपने खेतों से बाहर निकालने का प्रयास कर रहा था। इस हादसे से बुजुर्ग के सिर पर गंभीर चोट आई। जिसके बाद उसे इलाज क लिए अस्पताल पहुंचाया गया, । यह पूरा हादसा एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के मुताबिक ,गांव के ही रहने वाले स्वरूप सिंह के खेतों में सुबह के समय गाय घुस आई। बुजुर्ग ने गाय को बाहर निकालने का प्रयास किया। काफी कोशिशों के बाद जब गाय बाहर ना निकली तो उसने उसे रस्सा डाल घसीटने का प्रयास किया। लेकिन गाय ने अपना आपा खो दिया, रस्सा बुजुर्ग के हाथ में अटक गया। जिसके बाद गाय बुजुर्ग को गांव की गलियों में घसीटते ले गई। चश्मदीदों का कहना है कि गाय ने बुजुर्ग स्वरूप सिंह को 100 मीटर तक घसीटा। रास्ते में स्वरूप सिंह का सिर पत्थरों, गाड़ियों और खंभों से टकराया। जिसके चलते उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई जिसके कारण उसकी मौत हो गई ।