कालका, पिंजौर (संवाददाता /नीलम कौर ) पिंजौर अंडरपास का काम पिछले 3 साल से चल रहा है अंडर पास के दोनों और जो खुदाई हो रही है और स्लिप रोड बन रहे हैं एक तरफ स्लिप रोड कंप्लीट है इसको पक्का नहीं किया जा रहा उसके दोनों और गंदे पानी के नाले हैं जिसके अंदर गंदा पानी भरा पड़ा है दुकानदार बहुत परेशान हो रहे हैं आज सभी दुकानदारों ने मिलकर रोष प्रदर्शन किया सरकार की कारगुजारी पर सवाल उठाए जो सरकारी ठेकेदार काम कर रहा है पहले तो एक-एक हजार हर दुकानदार से लेकर वहां से मिट्टी उठाई अब पानी गंदे नाले भरे पड़े हैं पानी ऐसे ही रुका पड़ा है अभी भी ठेकेदारों की मंशा ठीक नहीं लग रही चलता काम बंद कर दिया गया है दुकानदारों का कहना है कि हम एक 1000 और दे देंगे अगर इतनी ही भूख है इन ठेकेदारों को और इन शेर लेटेड सभी कर्मचारियों को पैसे के बिना हिल नहीं सकते तो हम एक 1000 और देने को तैयार हैं आज सारी मार्केट की कटी हुई जिसके अंदर दर्शन लंबरदार भी साथ में था सरकार की कारगुजारी पर सवाल उठा रहे हैं आने वाला टाइम कुछ ही महीनों बाद इलेक्शन है इलेक्शन के अंदर इनके साथ हिसाब किया जाएगा इस सरकार की कारगुजारी यों को उजागर किया जाएगा किसी प्रशासन के अधिकारी का किसी ठेकेदार को डर नहीं है अगर बोलते हैं कंप्लेंट करेंगे वह कहते हैं कंप्लेंट कर लो हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते साफ साफ इशारा है कि उनके साथ सरकार खड़ी है हमारे पास पुख्ता सबूत हैं पैसे लेने के और धमकाने की रिकॉर्डिंग है जिसमें कहा गया है आप जो मर्जी कर लो!

यादव, कारलाइन दर्शन एम सी, लक्ष्मी कांत गोयल, सुरिंदर कोहली, डॉ व्योम अग्गरवाल, बबलू, संजीव कुमार आदि शामिल हैँ!

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *