मोहाली : भगवान श्री परशुराम मंदिर एवं धर्मशाला, फेस 9, रेलवे रोड, मोहाली में कांवड़ियों द्वारा हरिद्वार से कांवड़ लेकर मंदिर पहुंचे जहां उनका स्वागत संस्था के अध्यक्ष बी के वैद सहित मंदिर कमेटी एवं महिला मंडल के पदाधिकारियों ने फूलों का हार डाल कर गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर मंदिर बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठा। इसके बाद मंदिर के शिवालय में कांवड़ियों और मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा हरिद्वार से लाए गए गंगा जल का जलाभिषेक व अन्य पूजा-पाठ किया गया। इस अवसर पर मंदिर के अध्यक्ष वीके वैद, राजिंदर शर्मा, हरप्रीत शर्मा, हरिद्वार से उनके पारिवारिक सदस्यों के अलावा मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों सहित अन्य श्रद्धालु भी उपस्थित रहे।