प्रिया / खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का गुर्गा बताकर एक बिजनेसमैन से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने के आरोप में बलटाना पुलिस चौकी ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान कर्ण कुमार के रूप में हुई है। कर्ण जीरकपुर में प्लंबर का काम करता है और डेराबस्सी के गांव भांकरपुर का रहने वाला है। कर्ण के खिलाफ जीरकपुर थाने में धारा 486, 511 के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी को मंगलवार डेराबस्सी कोर्ट में पेश किया, जहां अदालत ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
4 महीने पहले बिजनेसमैन से लिया था नंबर…
पूछताछ में बताया कि आरोपी कर्ण ने बिजनेसमैन मुकेश कुमार अग्रवाल निवासी सैनी विहार फेज-3 बलटाना से चार महीने पहले मिला था और उससे किसी बिजनेस की • डील को लेकर नंबर एक्सचेंज किया था। कर्ण को जानकारी थी कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इस दिनों सुर्खियों में हैं और उसके नाम का इस्तेमाल कर वह आसानी से बिजनेसमैन से रकम ऐंठ सकता है, इसलिए उसने गैंगस्टर का नाम इस्तेमाल किया। हालांकि कर्ण ने बिजनेसमैन को 10 जनवरी को फोन किया और कहा कि वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बोल रहा है और उसे 20 लाख रुपए की फिरौती देनी होगी। रकम न चुकाने पर उसे जान से मार देगा। धमकी भरी कॉल सुनने के बाद मुकेश काफी डर गया। लेकिन उसने पुलिस को शिकायत नहीं की। जब उसने अपने किसी जानकार को बताया तो उसने उसे पुलिस की मदद लेने के लिए कहा।
अपील: ऐसी कॉल्स आने पर
पुलिस से संपर्क करें … बिजनेसमैन सोमवार को बलटाना पुलिस चौकी में इसकी शिकायत दी थी। केस की संगीनता को ध्यान में रखते हुए सब डिवीजन जीरकपुर के डीएसपी विक्रम सिंह बराड़ ने जीरकपुर थाना प्रभारी दीपइंदर सिंह बराड़ की अगुवाई में एक टीम बनाई। टीम ने मोबाइल डंप उठाया और आरोपी को 24 घंटे में ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी मोहाली संदीप गर्ग ने कहा कि इससे पहले भी गैंगस्टरों के नाम का इस्तेमा कर लोगों से फिरौती मांग चुके हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादातर कॉल्स फर्जी हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसी कॉल्स आ पर तुरंत पुलिस से संपर्क करे ताकि ऐसे शातिरों को पकड़ा जा सके।