पंचकूला/(सुरेंद्र चौहान )- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार एसीपी क्राइम राजकुमार रंगा के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर राजेश कुमार व उसकी टीम द्वारा 02 जनवरी 2023 को नाकाबंदी करते हुए अवैध देसी व अग्रेजी शराब की 796 देसी पेटिंया से भरा ट्रक सहित चालक संदीप पुत्र सतबीर वासी गांव चिडाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर आरोपी से पुछताछ व आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त अवैध शराब के मालिक को कल दिनांक 04 जनवरी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रवीण कुमार पुत्र देवी सिंह वासी मयुर विहार जिला सोनीपत के रुप में हुई । आरोपी को पेश अदालत 6 दिन के पुलिस रिमाडं पर लिया गया । दोनो आरोपियान के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज है ।