कैपेरो मारुती के विस्तार पर किया विचार-विमर्श -विनोद बापना ।
दिल्ली (जतिन/राजा )उद्योग किसी भी देश के विकास की रीड की हड्डी होते हैँ। देश की विकास नीति का एक अहम पहलू बेरोजगारों को आजीविका के अवसर प्रदान करना भी होता है जिसमें की उद्योगो का सबसे बड़ा योगदान होता है। यह बात चेन्नई के उद्योग मंत्री टी राजा ने आज कैपेरो मारुती के सीईओ विनोद बापना व कैपेरो मारुती के डायरेक्टर प्रफुल माथुर से हुई एक शिष्टाचार मुलाक़ात के दौरान कही। गौरतलब है कि कैपेरो के भारत के 9 राज्यों 24 प्लांट हैँ जिनमे 5 प्लांट चेन्नई में हैँ।
चेन्नई में उद्योग विस्तार को लेकर आज यह बैठक हुई।जिसमें चेन्नई के उद्योग मंत्री टी राजा ने औद्योगिक विस्तार में सहयोग देने के लिए पूर्ण आश्वासन दिया।इस दौरान कैपेरो मारुती के सीईओ विनोद बापना ने कहा कि चेन्नई सरकार के सहयोग से भविष्य में हम चेन्नई में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का विस्तार करेंगे।