हरियाणा पुलिस की दुर्गा शक्ति ऐप महिलायों के लिए सुरक्षित
पंचकुला (डाली सिंह, राहुल मेहता) – हरियाणा पुलिस द्वारा महिलायों की सुरक्षा के लिए दुर्गा शक्ति ऐप बनाई गयी है जिसका सहारे से महिलाओं की सुरक्षा करने तुरंत पहुंचती हैं दुर्गा शक्ति विभाग की टीम.| ऐसा ही कुछ पंचकुला सेक्टर 6 सरकारी स्कूल के बच्चों को एसएचओ नेहा चौहान द्वारा जागरूक किया गया.| उन्होंने बताया की अगर किसी को भी महिला को पंचकुला या हरियाणा के किसी भी शहर मे कोई मुसीबत आती है तो वह तुरंत दुर्गा शक्ति ऐप का सहारा ले सकते हैं और किसी भी आपराधिक या छेड़छाड मामले मे तुरंत 1091,112 डायल करके खुद को सुरक्षित करें.| उन्होंने बताया की हमेशा महिलाएं और स्कूली छात्राओं को निडर रहना चाहिए और किसी भी तरह की मुसीबत से खुद भी लड़ना सीखना चाहिए और तुरंत पुलिस को सूचित करना चाहिए.|