आप नेता रंजीत उप्पल धरना प्रदर्शन में हुए शामिल
सुनील दत्त ( कालका) माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा काली माता मंदिर में नए वाहन की पूजा कराने के लिए शुल्क वसूला जा रहा है। इसको लेकर स्थानीय लोगों में बेहद रोष है, और इसी को व्यक्त करने के लिए कई धार्मिक, सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों ने काली माता मंदिर( कालका) के बाहर व धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी नेता, रंजीत उप्पल भी विरोध प्रकट करने पहुंचे। धरना प्रदर्शन में संबोधित करते हुए रंजीत उप्पल ने कहा कि धर्म के नाम पर व्यापार और लूट बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि अपनी मर्जी से लोग दिल खोल कर मंदिरों में चढ़ावा चढ़ाते हैं।
काली माता मंदिर में लोगों ने दिल खोलकर दान दक्षिणा करते हैं और हजारों की तादाद में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। यहां पर श्रद्धालुओं के लिए कोई भी विशेष सुविधा नहीं है। पार्किंग की समस्या को लेकर लोग बेहद परेशान हैं। उन्होंने कहा कि आस्था के नाम पर शुल्क वसूलना सरासर नाइंसाफी है। उन्होंने कहा जनता में भारी रोष है।
इस शुल्क को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए। इस धरना प्रदर्शन में बजरंग दल के जिला सह संयोजक संजय लोहाट,विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष नरेश धीमान, आप नेता अमन आनंद , रमन आनंद,शैलजा ठाकुर, विजय कालिया,रघुवंश मल्होत्रा, अमन आनंद , अच्छर सिंह एवं सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।