कालका, पिंजौर (संवाददाता /नीलम कौर ) कालका शहर के काली माता मंदिर के पास जाम से आम जनता बहुत परेशान है!लोगों का कहना है की हम बाजार रोज़मर्रा की ज़रूरतों का सामान खरीदने आते है तो बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है, अगर हम पैदल आते हैँ तो भी हमारी जान को खतरा रहता हैँ और अगर हम गाड़ी से आते हैँ तो भी एक्सीडेंट का खतरा रहता है हालांकि पिंजौर से आगे हाईवे बनाने के बावजूद भी यही हाल है कालका में एक्सीडेंट का पहला कारण जाम लगना ही है लोगों का कहना है की यहाँ गाड़ी पार्क करने की जगह भी नहीं है, लोगों का सडक पार करना भी मुश्किल हो गया है और सड़कों में बहुत गढ़े हैं जिनके कारण भी बहुत सारे एक्सीडेंट होते हैं!