कालका, पिंजौर (नीलम कौर ) कालका के कन्या विद्यालय में आज से चंडी महायज्ञ का आयोजन हुआ!जिसकी शोभा यात्रा काली माता मंदिर से हिन्दू स्कूल तक चली!इस शोभा यात्रा की कलश यात्रा में चालीस महिलाओं ने भाग लिया!जिसमें की इसके कमेटी मेंबर्स ने भी अपना पूरा योगदान दिया!इस चंडी महायज्ञ की शोभा यात्रा में माँ चंडी के नों रूपों की झांकी भी निकाली गई, जिसमें कन्याओं ने भी बढ़ -चढ़ कर भाग लिया!इस यज्ञ में एक हवन कुंड होगा जिसमें यज्ञ की आहुति दी जाएगी, यज्ञ में दस जोड़े सम्मिलित होंगे जो पूजा में बैठेंगे! यह हमारी हिंदुत्व की संस्कृति को जागृत करेगा, जिससे की हमारा समाज हिंदुतव के प्रति जागृत होगा!इस यज्ञ का उद्देश्य है कि हमारा समाज सनातन धर्म की तरफ अग्रसर हो, अनूप जी का भी कहना है की हमारा समाज सनातन धर्म की तरफ जागृत हो, जिससे की हम सनातन धर्म को बहुत आगे तक ले जा सकें और आने वाली पीढ़ीयां सनातन धर्म को पहचान सके, इसमें विशाल कुलर जी, संगीता चौधरी जी और अनूप जी ने बढ़ -चढ़ कर भाग लिया!इस शोभा यात्रा में ‘बजरंग दल, के कार्यकर्त्ता भी शामिल हुए!29अप्रैल को शाम को बड़ा कार्यक्रम होगा, जिसमें बाहर से भी संगीतकार शामिल होंगे और 30अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा!