संवाददाता दीपू शर्मा /बठिंडा रात्रि 12:00 बजे नरूआना रोड पर एक मकान के कमरे में एक परिवार जो सो रहा था ने ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर कमरा बंद कर कर सो गए अचानक 1230 जब मकान मालिक ने दरवाजा खटखटाया तो पता चला दरवाजा ना खोलने पर दरवाजे को तोड़ा गया और सभी बेहोश हुए बच्चे और बड़ों को स्थानीय लोगों की मदद से वह एंबुलेंस की सहायता से तुरंत सरकारी सिबल अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया गया रात को गहरी धुंध थी गाड़ी को पहुंचने में कुछ समय लगा परंतु की जान बचा ली गई सभी का उपचार शुरू करवाया गया डॉक्टरों ने सभी को उपचार के बाद एम्स में रेफर कर दिया