सेक्टर 3 थाना प्रभारी हैं- सुखदीप सिंह
चंडीगढ़, ( डाली सिंह, राहुल मेहता)-– सुखदीप सिंह चंडीगढ़ पुलिस में अपनी बेहतरीन सेवाएं निभा रहे हैं और उनकी सबसे बड़ी खासियत यह है की वह जहाँ जहाँ भी अपनी डियूटी निभाते हैं वहां का क्राइम ग्राफ खुद ब खुद कम होना शुरू हो जाता है वह हमेशा ही अपनी डियूटी के प्रति सजग रहते हैं और इन जैसे होनहार और ईमानदार अफसर पर चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारीयों को बोहत मान है वह सभी प्रभारियों को ईमानदारी से डियूटी निभाने का सन्देश देते हैं चंडीगढ़ पुलिस के बोहत ही काबिलियत अफसर हैं सुखदीप सिंह पुलिस चौंकियों और थानों में भी बतौर एसएचओ अपनी बेहतरीन सेवाएं दे चुके हैं और चंडीगढ़ पुलिस मे एसएचओ हैं सेक्टर 3 थाने की कमान सँभालने के बाद ही क्षेत्र में चोरी लूट और लड़ाई जैसी वारदातों में काफी कमी दिखाई दी है जिससे क्राइम ग्राफ बिलकुल ही कम सत्तर पर नज़र आ रहा है सुखदीप सिंह दबंग पुलिस अधिकारीयों में से एक हैं.| वह एक नेक और ईमानदार अफसर हैं और वह हमेशा अपनी डीयूटी के दौरान भी बुज़ुर्गों और ग़रीबों की मदद करने मे रुचि रखते हैं.. इस वक़्त सुखदीप सिंह चंडीगढ़ के सेक्टर 3 थाना प्रभारी हैं.. सुखदीप सिंह इससे पहले चंडीगढ़ पुलिस के ट्रैफिक विभाग मे भी बतौर इंस्पेक्टर अपनी बेहतरीन सेवाएं दे चुके हैं.! चंडीगढ़ के सेक्टर 3 थाने के अंतर्गत लगते सेक्टर 8 मे भी रोजाना शाम को पुलिस द्वारा नाका लगाकर चेकिंग की जाती है.