सुनील दत्त (परवाणू) पिंजौर परवाणू बाईपास पर टिपरा के नजदीक शनिवार को शिमला की ओर जा रही मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमे सवार 23 वर्षीय युवक की मौत हो गयी मृतक हिमाचल प्रदेश के जिला चम्बा का रहने वाला था व हरियाणा के जिला पंचकुला स्थित रायपुर रानी की एक औद्योगिक इकाई मे कार्यरत था। मृतक अपने दोस्तों के साथ शिमला घूमने जा रहा था, इसी बीच दुर्घटना का शिकार हो गया
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना परवाणू मे अंकित ठाकुर पुत्र कमलजीत चन्द निवासी गांव बाडी डाकघर करोट तहसील सुजानपुर टिहरा जिला हमीरपुर हि0प्र0 उम्र 22 वर्ष के ब्यान पर सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है अंकुर ने बताया की वो कंपनी हरीपूर तहसील रायपुर रानी जिला पंचकुला में प्रीटिंग में काम करता है इसके साथ इसी कम्पनी में मन्नू व अंकित भी काम करते है शनिवार को यह अपनी-अपनी बाइकस पर सवार होकर हरीपुर से शिमला जा रहे थे मन्नु अपनी बाईक अपाचे 180 पर अंकित के साथ इसके आगे चला हुआ था यह अपनी बाईक न0 HP84-5830 पर चला हुआ था जब ये दोनों बाइकस को चलाते हुये NH-05 पर हिमाचल की बाउंड्री से गुजर रहे थे तो मन्नू अपनी बाईक को काफी तेज गति से चला रहा था इसी बीच सड़क पर आगे तीखा मोड़ आया व मन्नू अपने बाईक से नियन्त्रण खो बैठा उससे मोड न कटा तथा बाईक सीधा सड़क किनारे लगे डंगे से जा बजी इस दुर्घटना में मन्नू व अंकित पुत्र रमेश को काफी गहरी चोटें आईं हादसे में मन्नू पुत्र काकू राम गांव ग्राउडी जिला चम्बा हि0प्र0 उम्र 23 साल की मृत्यु हो गई और एक ई. एस. आई हॉस्पिटल से पी. जी. आई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है थाना प्रभारी फूल चंद ने मामले की पुष्टि की है एक अन्य घटना मे टी. टी. आर के पास एन. एच 5 मे सिंगल लेन पर दो गाड़ियों की आपस मे टक्कर हो गयी जिसके चलते एन. एच 5 पर कुछ देर के लिये यातायात धीरे धीरे चलने के चलते ट्रैफ़िक जाम की स्थिति बन गयी थी वहा मौजूद पुलिस क्रमचारियो द्वारा ट्रैफ़िक को कंट्रोल किया गया और गाड़ी मे मौजूद सभी यात्री सुरक्षित है और कोई भी मामला दर्ज नही हुआ है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *