जीरकपुर । जीरकपुर के ढकोली में पड़ते काठगढ़ गांव में प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर एक महिला ने अपनी दोहती के खिलाफ उनके कमरे पर कब्जा करने के आरोप लगाए हैं। बजुर्ग महिला बंतो व उनके पोते कुलदीप सिंह ने ढकोली थाने में शिकायत दी है कि उनकी रिश्तेदार जो कि पंजाब पुलिस में कार्यरत है और इस समय डेरा बस्सी थाने में तैनात है। काठगढ़ में उनके 7 कमरे बने हुए हैं, जिसमें से छः कमरे का कब्जा उनके पास है और एक कमरे पर उनकी रिश्तेदार महिला ने कब्जा किया हुआ है। कुलदीप सिंह ने बतया कि महिला उनकी बुआ की लड़की है और वह उनके पास ही इस कमरे में रहती थी। लेकिन अब उसने पक्का कब्जा ही कर लिया है और वर्दी का रोब दिखाकर उनको धमका रही है। जिसकी शिकायत उन्होंने थाना ढकोली में दी तो लेकिन वो वहां भी नही आई और पुलिस वाले उसी की मदद कर रहे हैं। जिसके बाद वीरवार को उन्होंने एसएसपी मोहाली को इसकी शिकायत दे दी है। एसएसपी ने शिकायत डीएसपी जीरकपुर को जांच के लिए फॉरवर्ड कर दी है ।
इस मामले के सबंध में दूसरे पक्ष से दलवीर कौर ने बताया कि उसने भी शिकायत दी हुई है। दलवीर कौर ने बताया कि जिस जगह पर कलोनी बनी हुई है, वह सारी जगह रेलवे की है। जिस मकान की बात कर रहे हैं उनके पास उसका कोई कागज मौजूद नही है। जबकि मेरे पास कंस्ट्रक्शन से लेकर बिजली पानी मकान बनाने तक के सारे बिल व कागजात मौजूद हैं। उनके पास इस जगह का एक भी कागज मौजूद नही है। वह एक भी कागज दिखा दें तो मैं जगह छोड़ने को तैयार हूं। अपनी नानी की सारी सेवा मैं करती रही हूं। उनका पास 6 कमरे हैं जिस पर उनका कब्जा है। यदि मैंने कब्जा करना होता तो मैं एक मकान पर ही क्यों करती। जब भी मुझे थाने में बुलाएंगे मैं चली जाउंगी। क्योंकि मेरे पास सारे कागजात मौजूद हैं। जो मैं दिखाने के लिए तैयार हूं।