पंचकूला / इदम टुडे न्यूज़ डेस्क / पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिले में नशे की रोकथाम हेतु नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई व तस्करो को गिरफ्तार करनें हेतु एंटी नारकोटिक्स के द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज उप. नि. सुरेन्द्र पाल के नेतृत्व में हेरोईन तस्करी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रमोद कुमार वासी गाँव बरवाला (पंचकूला) के रुप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, एंटी नारकोटिक्स की टीम गस्त पडताल करते हुए बरवाला की तरफ मौजूद थी तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त व्यक्ति बरवाला में किराये पर रहकर अवैध रुप से नशीला पदार्थ हेरोइन की तस्करी करता है, जिसके बाद पुलिस नें बरवाला के पास से व्यकित को काबू किया जिस व्यकित नें अपना पहचान प्रमोद कुमार वासी गांव नग्गल बनूड़ में किरायेदार बताया। उस व्यक्ति की तलाशी लेनें पर उस के पास से अवैध नशीला पदार्थ 34.36 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया । व्यकित के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज करके आरोपी को मौके से गिऱफ्तार करने के बाद , अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।