चंडीगढ़, उत्तराखंड युवा मंच (रजि.) चंडीगढ़ बीते तीस सालों से सामाजिक कार्यों को करता आ रहा है, विगत तीस वर्षों में लगातार 1994 से 29 ब्लड कैंप व पौधारोपण कर चुका है। युवाओं के मार्गदर्शन व स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कही जगह ट्रैकिंग कर चुका है। इसी कड़ी में नववर्ष के आगमन पर 15 जनवरी 2023 को उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्व उत्तरैणी मकरैणी मकर संक्राति को मनाने जा रहा है जिसे समूचे उत्तराखंड में उत्तरैणी, मकरैणी, घुगत्या विभिन्न नामों से बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। यह जानकारी मंच के प्रधान वासुदेव शर्मा, जनरल सैक्रेटरी संजय जखमोला ने दी।
मंच के सांस्कृतिक सचिव अमित ध्यानी के अनुसार उत्तराखंड युवा मंच 15 जनवरी 2023 रविवार को चंडीगढ़ सेक्टर-42 की झील परिसर में एक भव्य कौथिग का आयोजन करने जा रहा है जिसमें उत्तराखंडी लोक गायक प्रीतम भारतवाण, ललित गित्यार, सीमा पंगरियाल शिरकत करेंगे व स्थानीय कलाकार भी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। मंच का उद्देश्य नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक विरासत से अवगत करवाना है। कौथिग में उत्तराखंडी व्यंजनों और खाद्य पदार्थों का लुफ्त भी लोगों को मिलेगा। कौथिग का आयोजन सुबह 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक होगा। कार्यक्रम की तैयारियों में उपप्रधान राकेश जुबरन, कैशियर संतोष रौतेला, ज्वाइंट सैक्रेटरी, आशुतोष कोठारी, सचिव अरविंद रावत, संयोजक धर्मपाल रावत, सह-संयोजक भरत पंवार भी जुटे हुए हैं।