सुनील दत्त (परवाणू )‘इन्नर व्हील क्लब परवाणू प्रगति ने क्लब की अध्यक्षा आभा अग्रवाल का जन्म दिन और हनुमान जयंती के उपलक्ष मे आगनवाड़ी में क्लब ने जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर अध्यक्ष आभा अग्रवाल, उप अध्यध निधी जिंदल, संपादक रीतूप्रभाकर,अन्य सदस्यों में सुपर्णा गुप्ता, गोरजा बांटा, राधिका सचदेवा उपस्थित थीं।
जन्म दिन की खुशी में आंगनवाडी के बच्चो को केक लड्डू पेय पदार्थ जलजीरा खिलौने के अन्य खाने पीने का सामान वितरित किया और साथ में कल्ब के सदस्यो के साथ समय बिताया| इस अवसर इनर व्हील क्लब परवाणू प्रगति भविष्य में भी ऐसे समाजसेवा के कार्य आगनवाड़ी के बच्चो करते रहेंगे|