चण्डीगढ़ /इदम टुडे न्यूज़ डेस्क /आरती जसवाल , इनर व्हील क्लब चण्डीगढ़ सेंट्रल द्वारा श्री सनातन धर्मं मंदिर, सेक्टर 16, पंचकूला में शिवालिक फाउंडेशन द्वारा संचालित सिलाई केंद्र की तीन योग्य प्रशिक्षुओं को सिलाई मशीनें वितरित कीं। इस अवसर पर शिवालिक फाउंडेशन के सदस्य भी उपस्थित रहे। क्लब की प्रेसीडेंट दीपा टांगरी ने बताया कि सिलाई मशीनें क्लब के सहयोग से ज़रूरतमंद प्रशिक्षुओं को दी गई जिससे उन्हें अपनी आजीविका कमाने और सम्मान के साथ अपना जीवन जीने में मदद मिलेगी। सिलाई मशीनें प्राप्त करने वाली कमला रानी, शशि, व वंदना ने क्लब का धन्यवाद किया व कहा कि इन सिलाई मशीनों से परिवार का पालन पोषण कर सकेंगे। इस अवसर पर क्लब की सचिव अंजना कपूर व गीतांजलि भी उपस्थित थीं।