सुनील दत्त (परवाणू) हिमाचल प्रदेश जिला सोलन परमाणु शहर में इनर व्हील क्लब परवाणू प्रगति संगठन द्वारा सब्जी फ्रूट वालों को कपड़े के थैले वितरित किए और उन्हें कहां की प्लास्टिक वाले पॉलिथीन के भागों का प्रयोग ना करें क्योंकि प्लास्टिक वाले पॉलिथीन बैग ना तो गलते हैं और जानवर इसे खाते हैं तो उन्हें अनेक प्रकार की बीमारियां होती हैं और पॉलिथीन के दागों को जलाने से हमारा वातावरण भी अशुद्ध होता है जिस से अनेक बीमारियां फैलती है संगठन के अध्यक्ष आभा अग्रवाल ने कहा कि हमें कपड़े के भागों का इस्तेमाल करना चाहिए जिसे हम कोई भी सामान कहीं भी ले जा सकते हैं ना फटने का डर है और ना ही वातावरण के खराब होने का खतरा है इस कार्यक्रम में उपस्थित सचिव सपना गंगटा संपादक रितु प्रभाकर गौरजा बाँटा,आंचल गुप्ता और सुपर्णा गुप्ता परिका गांधी आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।