सुनील दत्त ( परमाणु) हिमाचल प्रदेश जिला सोलन शहर परमाणु का प्रसिद्ध समाज सेवी संगठन इनरव्हील क्लब परवाणू प्रगति के द्वारा ई एस आई अस्पताल में मरीजों और उनके साथ आए अटैंडेंट को पौष्टिक खिचड़ी और खीर वितरित किया अध्यक्ष आभा अग्रवाल ने बताया की ये खिचड़ी हमने मकर संक्रान्ति को ना देकर आज ई एस आई अस्पताल में जरूरत मंदो को वितरीत की हमारे क्लब के सदस्यो ने ये सोचा को मंदिरों में तो सभी धन दान देते है तो हमने कुछ नया सोचा की सरकारी अस्पताल में ये खिचड़ी एवम खीर दी जाए भविष्य में करते रहेंगे इस कार्यक्रम में मौजूद सदस्य उप अध्यक्ष निधि जिंदल , सचिव सपना गांगटा , संपादक रीतू प्रभाकर, ट्रेजर स्वाति गर्ग, सुपर्णा गुप्ता, साधना , कौशल्या , पारिका गांधी शामिल थे आज इनरव्हील क्लब परवाणू प्रगति सोहन के बुलाने पर सैक्टर 5 में स्वच्छता अभियान शुरू किया उसमें शामिल हुए जिसमे नगर परिषद् द्वारा सफ़ाई करवाई जा रही है हमारे क्लब का यह मानना है कि हमे खुद अपने शहर और प्रदेश खुद स्वच्छ रखना चाहिए अगर हर इक नागरिक ये जिमेधारी लेगा तो ही हमारा भारत स्वच्छ भारत बनेगा भविष्य में हम इसके लिए एक जागरूकता रैली निकालेंगे ताकि हमारा समाज इसके प्रति जागरूक हो सके |

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *