चंडीगढ़/प्रिया , इंटरनेशनल व्हीलचेयर डे पर व्हीलचेयर की एक्सेप्टेंस के लिए किया जागरूक टॉप 5 फाइनलिस्ट मिस व्हीलचेयर वर्ल्ड सौम्या ठाकुर ने , पहुंची एवोक्स व्हीलचेयर की फैक्ट्री , आयोजित हुआ इंटरनेशनल व्हील चेयर डे
सौम्या ने जानकारी दी की भारत में लगभग 1.5% से 3% लोकोमोटिव अक्षम लोग व्हीलचेयर उपयोगकर्ता हैं । अधिकतर लोग या तो मानसिक रूप से व्हीलचेयर एक्सेप्ट नहीं कर पाते या फिर पैसों की कमी की वजह से वह पूरी जिंदगी बेड पर ही गुजार देते हैं हालांकि दिव्यांगों को मोटराइज्ड व्हीलचेयर इस्तेमाल कर खुद को सामान्य जीवन व्यतीत करना चाहिए ।
व्हीलचेयर डे के कार्यक्रम के आयोजक इवॉक्स कंपनी के डायरेक्टर कुलविंदर सिंह ने कहा की वह जरूरतमंदों के लिए के लिए वित्तीय सहायता को भी तैयार हैं व सरकार से भी मेरी गुजारिश है कि हर पब्लिक बिल्डिंग को व्हील चेयर इनेबल्ड बनाना चाहिए, ताकि दिव्यांग भी खुद की नार्मल समझें।