अम्बाला रविवार को  मोहड़ी स्थित आदेश अस्पताल एवं मैडिकल कॉलेज में नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। जिसकी शुरूआत आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा.एच.एस. गिल, प्रिंसिपल डॉ. एन.एस.लांबा और एमडी डा. गुणतास गिल ने की। शिविर में आदेश अस्पताल के अनुभवी चिकित्सकों, नर्सों व अन्य स्टाफ की टीम ने कैंप में पहुंचे सभी आगंतुकों को आर्थोपेडिक्स, कान, नाक, गला, जनरल मेडिसिन, आंख रोगों, बच्चा रोग, स्त्री रोग, दांतों के रोग, त्वचा के रोग व  हृदय सहित 530 रोगियों की जांच की और दवाइयां भी निशुल्क वितरित की। दवाईयों के अलावा रोगियोंं को फल-फ्रूट, बिस्किट व पेयपदार्थ भी वितरित किये गये। मेगा हेल्थ कैंप में सुबह 9 बजे से ही बड़ी संख्या में रोगियों का आना शुरू हो गया और देर तक रोगियों के जांच की प्रक्रिया चलती रही।

लाइव प्रदर्शन कर किया लोगों को जागरूक
इस कैंप की विशेष बात यह रही कि इसमें हृदय रोग, त्वचा रोग और स्त्री रोगों के कारण, प्रभाव व उपचार को स्क्रीन पर लाइव दिखाया गया और रोगियों को समझाया गया कि मर्ज के शुरूआती दिनों पर ही उसका उपचार करना चाहिए नहीं तो बाद में रोग बढ़ता है और जिसे कंट्रोल करने में भी समय लगता है।
निवारक स्वास्थ्य जांच के लिए किया प्रेरित
एमडी डा. गुणतास गिल ने रोगियों को निवारक जांच स्वास्थ्य जांच के लिए प्रेरित किया। डा.  गुणतास गिल ने कहा कि निवारक जांच रोगियों के लिए  फायदेमंद है क्योंकि इससे किसी भी बीमारी को लेकर सलाह और उसके उपचार को लेकर चर्चा की जाती और इससे  मर्ज पनपने से पहले बेवजह बनने उत्पन्न होने वाली समस्याओं को समय से पहले पकड़ लिया जाता है।
पंचायतें नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों के प्रति दिखाएं रूचि
आदेश ग्रुप के चेयरमैन डॉ.एच.एस. गिल ने कहा कि पंचायतों को गांवों में नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों के प्रति रुचि दिखानी चाहिए। ताकि इससे वह अपने ग्रामीणों को स्वस्थ रखने की दिशा में सहयोग दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि गांव के सरपंच नि:शुल्क कैंपों के लिए आदेश अस्पताल मोहड़ी में संपर्क कर सकते हैं और आदेश इस मानव सेव के लिए सदैव तैयार है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *