सुनील दत्त (परवाणू) आज परमाणु में इनरव्हील दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया इस विशेष दिन के उपलक्ष्य मे इनर व्हील क्लब परवानु ने सेक्टर – 5, की झुग्गिओ और उसके आसपास रहने वाले 50 बुजुर्ग आदमी और महिलाओ को सर्दियों से बचने के लिए गर्म लोहिया बाँटी परवाणू क्लब ने सर्दियों से बचने मे जरुरत मंद लोगों की मदद करने का ये तीसरा अभियान था आज का अभियान खासकर बुजुर्ग लोगों के लिए था और हर एक जरूरत मंद बुजुर्ग को मदद करना ही मुख्य उद्देश्य था बुजुर्गों का आशीर्वाद से अगर दिन की शुरुआत करें तो वह दिन बहुत अच्छा जाता है और देवी-देवताओं का भी पूरा योगदान मिलता है आज के इस अभियान मे क्लब प्रेजिडेंट पूजा गुप्ता, सेक्रेटरी अंशु अग्रवाल के साथ साथ पूर्व अध्यक्षा कांता कपूर, डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष पूजा गोयल, पूनम भारद्वाज, रूचि कपूर, अनु कपूर, प्रीती बावा, पूनम गुप्ता, प्रीती गंभीर, शेम्पी बंसल, किरण आदि उपस्थित थी l