पंचकूला/ सुरेंद्र भाटिया , आजादी के अमृत के महोत्सव के तहत ’’75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान’’ के समापन पर आयुष विभाग, पंचकूला द्वारा खेल विभाग के सहयोग से ताउ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर 3 में योग शिविर लगाया गया जिसमें आयुष विभाग की योग विशेषज्ञा रितू मित्तल द्वारा 13 चक्र सूर्यनमस्कार करवाया गया। इस शिविर में लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस योग शिविर में डा0 दिलीप कुमार मिश्रा जिला आयुर्वेद अधिकारी पंचकूला, श्रीमति नीलकमल, कोच, खेल विभाग, पंचकूला, श्री रामेश्वर, सदस्य, आरोगय भारती, योग प्रशिक्षका अंजली व योग प्रशिक्षक सचिन भी शामिल थे।
प्रतिभागियों को इस अभिायन में जानकारी प्रदान की गई कि सूर्यनमस्कार योगासनों में सर्वश्रेष्ठ है। यह अकेला अभ्यास ही हमारे सम्पूर्ण शरीर का व्यायाम करा देता है। इसके दैनिक अभ्यास शरीर निरोगी, स्वस्थ्य चेहरा ओजपूर्ण हो जाता है। जो लोग नियमित रूप से सूर्यनमस्कार का अभ्यास करते है वह हमेशा रोगों से सुरिक्षित रहते है। प्रतिभागियों ने संबधित जानकारी को ध्यान से सुना व उनके द्वारा सरहाना की गई।
आजादी के अमृत के महोत्सव पर ’’75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान’’ जोकि 11 जनवरी 2023 से 14 फरवरी 2023 तक मनाया गया जिसमें जिला स्कूलों, खण्ड व व्यायामशालों में सूर्यनमस्कार का आयोजन किया गया। जिला के सभी विभागों जैसे आयुष विभाग, शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग आदि द्वारा इस कार्यकम्र में भाग लिया गया। आयुष विभाग जिला, पंचकूला द्वारा ’’75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान’’ का आयोजन डा0 दिलीप कुमार मिश्रा जिला आयुर्वेद अधिकारी पंचकूला की अध्यक्षता में किया गया।
इस अभियान के दौरान कुल 11 गांव में योग विशेषज्ञों, योग प्रशिक्षक, योग सहायकों द्वारा लगभग 1275 प्रतिभागियों को सूर्यनमस्कार का अभ्यास करवाया गया और ई-लिंक द्वारा रजिस्ट्रशन भी किया गया। इसके अतिरिक्त जिला पंचकूला के सरकारी-गैर सरकारी विद्यालयों में भी सूर्यनमस्कार के योग शिविर लगाए गए।