बीआर वलजोत (सिरसा) जैसा की आप सब को पता ही है पिछले दिनों शर्मा स्वीट्स पर जो रंग रोगन का काम चल रहा था,वहा पर काम कर रहे 2 मजदूरों की मौत हो गई थी,इस के बारे मे जब होटल के मालिक राकेश कुमार से बात की तो शर्मा जी ने बताया की जब दुर्घटना हुई तो तब वह मंदिर में हनुमान जी के दर्शन करने गए हुए थे उनको फोन आने से पता जलता है के यह दुर्घटना हुई है,वह तुरंत वहां पर पहुंचे और बिजली विभाग को बताया और एंबुलेंस से उन दोनों मजदूरों को सिविल हॉस्पिटल लेकर गए, जब शर्मा जी को जे पूछा गया की उनो ने बिजली विभाग से मंजूरी ली थी जा नहीं तो राकेश शर्मा ने बताया के उनको यह नहीं पता था के मजदूर उस बोर्ड को नीचे उतारे गे उन्हें ने यह भी बताया के मजदूरों ने उनको बिना बताए उस बोर्ड को उतारने की कोशिश की वह कहते हैं की अगर उनकी नॉलेज में होता तो वह बिजली विभाग को सूचना देकर पहले वहां से मंजूरी लेते,साथ ही उन्होंने बताया के अगर इन हाई वोल्टेज तारों को विभाग कवर कर देता तो भी यह हादसा होने से बच जाता और उन दो मजदूरों की मौत ना होती, मजदूर शर्मा स्वीट्स से पुराने जुड़े हुए है पिछले वर्ष वी इन मजदूरों ने ही यहां पर रंग का काम किया था।