खन्ना: अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा सेवाओं में दुनिया की प्रमुख कंपनी, आईडीपी एज्युकेशन ने पंजाब के खन्ना में अपने कार्यालय का उद्घाटन कर उत्तर भारत में अपनी पहुँच बढ़ाई है। पंजाब में आईडीपी के अब कुल 9 कार्यालय हो गये हैं। इस विस्तार के साथ ही 63 शहरों में आईडीपी इंडिया के कार्यालयों की संख्या 72 पहुंच गई है। कंपनी भारत के अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा उद्योग में अपनी भौतिक उपस्थिति को अधिकतम बनाने के मार्ग पर अग्रसर है। इस अवसर पर आईडीपी एज्युकेशन में दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय निदेशक पीयूष कुमार ने कहा, “हमें खन्ना में अपने कार्यालय के उद्घाटन का बड़ा गर्व और खुशी है। यह पंजाब में हमारा 9वां कार्यालय होगा और इस राज्य के लिये हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण भी। हम समझते हैं कि भारत के भीतरी भागों में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा के लिये एक मजबूत मांग है और ऐसे मेधावी विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा पर सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शन के साथ सेवाएं देना हमारे लिये सुखद है। हमें इस बात को लेकर संकल्पित हैं कि विदेश में पढ़ने का हर भारतीय का सपना आईडीपी की विश्व-स्तरीय सेवा से पूरा हो।” नया कार्यालय राज्य में रहने वाले विद्यार्थियों के लिये विश्व-स्तरीय सेवाएं ज्यादा समीप लाने की दिशा में आईडीपी को एक कदम आगे बढ़ाता है। इस तरह, विद्यार्थियों को अपने नजदीक ही विदेश में पढ़ाई के लिये विश्व-स्तरीय परामर्श सेवाएं मिलेंगी। संपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा सेवाएं प्रदान करने के लिये प्रतिबद्ध आईडीपी खन्ना के विद्यार्थियों को ऑस्ट्रेलिया, यूके और कनाडा जैसे मांग वाले गंतव्यों में पढ़ने के लिये मदद प्रदान करेगी। विद्यार्थी और उनके अभिभावक इस पते पर नये कार्यालय जा सकते हैं: आईडीपी एज्युकेशन इंडिया प्रा. लि., दूसरी मंजिल, एससीओ 20 एण्ड 21, पुडा मार्केट, जीटी रोड, खन्ना । ज्यादा देशों द्वारा दूसरों के लिये अपनी सीमाएं खोलने, प्रवासियों के अनुकूल कानूनों और कई विकसित देशों द्वारा आकर्षक जीवन की पेशकश को देखते हुए, भारतीय विद्यार्थियों के बीच विदेश में पढ़ाई करने की मांग तेज है। आईडीपी भारत की सबसे बड़ी अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा सेवा संस्था है, जोकि भौतिक कार्यालयों के रूप में तेज गति से वृद्धि एवं विस्तार कर रही है।