पंचकूला। पंचकूला के सेक्टर 6 हॉस्पिटल में लाया गया इलाज के लिए। इलाज के दौरान हुई मौत। साक्षी दो साल की थी। जिसकी खेलते हुए हौदी में गिरने से हुई मौत। नारायणगढ़ के पंजोरी गांव का है मामला। बच्ची साक्षी के पिता शिव किषोर ने बताया कि बच्ची और बच्चों के साथ खेल रही थी। तभी अचानक बच्ची हौदी में गिर गयी।
तभी बच्ची के पिता ने जल्दी से बच्ची को हौदी से निकाला और सेक्टर 6 हॉस्पिटल लाया गया। जहाँ बच्ची को डॉक्टरों ने मुर्तक घोषित कर दिया। जांच अधिकारी एसएसई मुकेश कुमार ने बताया कि हमको आज सूचना मिली। तभी हम सेक्टर 6 हॉस्पिटल आगये है। बच्ची का पोस्टमार्टम करवाकर बच्ची की बॉडी परिवार को सौप दी है।