राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संसद में दिए अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जानेमाने कारोबारी गौतम अदानी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिश्ते को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे.
राहुल गांधी का कहना था कि गौतम अदानी की क़ामयाबी का मुख्य कारण पीएम मोदी से उनकी निकटता है. बाद में स्पीकर ने राहुल गांधी के भाषण के कुछ हिस्सों को संसदीय कार्रवाही को रिकॉर्ड से हटाने का आदेश दे दिया. इस कारण राहुल गांधी के भाषण का पूरा विवरण यहां नहीं दिया जा सकता है. नरेंद्र मोदी जब बुधवार को धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देने के लिए खड़े हुए तो सदन समेत सभी लोगों की निगाहें इसी पर टिकी थीं कि राहुल गांधी के आरोप पर मोदी क्या जवाब देते हैं. मोदी ने लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में क़रीब डेढ़ घंटे तक भाषण दिया लेकिन उन्होंने पूरे भाषण में ना तो गौतम अदानी का नाम लिया और ना ही उनके बारे में इशारों में ही कोई चर्चा की.